बंद करे

कोरोना वायरस नियंत्रण एवं उपचार

17/03/2020 - 31/05/2020
गोरखपुर

जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत लागू किये गये लाकडाउन में आम जनता को आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है |

कन्ट्रोल रूम फ़ोन नंबर – 0551-2201796, 2202205, 2204196
मोबाइल नम्बर – 9554416252, 9532797104, 9532041882, 9532824859, 8765134842, 8765592506

कोविद -19 और नमूना संग्रह और परीक्षण केंद्रों से संक्रमित व्यक्तियों पर नज़र रखने और उन्हें ट्रैक करने के लिए कई ऐप लागू किए गए हैं।

  • आरोग्य सेतु – COVID-19 से संक्रमित व्यक्तियों की निगरानी और ट्रैकिंग के लिए
    आरोग्य सेतु ऐप>

  • RT-PCR – संग्रह केंद्रों के लिए
    RTPCR and RATI

  • RATI – रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट के लिए

    कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं लॉक डाउन की स्तिथि के दृष्टिगत  कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ई-पास के लिए आवेदन कर सकता है ( ई-पास )

    जनपद गोरखपुर में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं उपचार हेतु कार्यशालाओं का आयोजन

    • रेलवे हॉस्पिटल गोरखपुर में 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ, यूनिसेफ उत्तर प्रदेश एवं जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में *”कोरोना वायरस नियंत्रण एवं उपचार”* विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम
    • एयरपोर्ट गोरखपुर में 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ, यूनिसेफ उत्तर प्रदेश एवं जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में *”कोरोना वायरस नियंत्रण एवं उपचार”* विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम
    • सार्वजनिक स्थानों एवं विभिन्न तहसीलों पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु स्थापित किए गए होर्डिंग्स
    • कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा बनाये गए जागरूकता अध्यययन सामग्री
    • कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला स्तरीय विभागों, सार्वजनिक होटल, मॉल एवं रेस्टोरेंट इत्यादि के संचालकों के मध्य जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा आयोजित कार्यशाला- मार्च 16, 2020
    • जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा आयोजित बैठक में गोरखपुर के समस्त तहसीलदारों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु रणनीति निर्माण करना एवं होर्डिंग लगाने हेतु बैनर तथा 2000 प्रति अध्ययन सामग्री वितरित किया जाना

    कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें