बंद करे

संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित कार्यक्रम

जिला प्रशासन, गोरखपुर व जिला आपदा प्रंबंधन प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा भारत सरकार के संयोजन में गोरखपुर में आपदा समुत्थान (disaster resiliency), प्रत्युत्तर प्रणाली बेहतर करने व आपदा जोखिम न्यूनीकरण दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP), संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (Unicef) व अन्य अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं व एजेंसियों के साथ साझेदारी में विभिन्न कार्यकर्मों का संचालन किया है।
वर्तमान में, जिला आपदा प्रंबंधन प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से “Integrating Disaster Risk Reduction and Climate Change Adaptation: Strengthened Child Focused Risk Governance” कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

  • संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)
  • संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF)