बंद करे

कन्या सुमंगला योजना

दिनांक : 01/04/2019 - 30/06/2020 | सेक्टर: महिला एवं बाल विकास

कन्या सुमंगला योजना

कृपया वेबसाइट देखें -https://mksy.up.gov.in

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना 1 अप्रैल 2019 से शुरू की गई है |
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है|
इस योजना के तहत लड़कियों की शिक्षा के लिए 15,000/- तक की वित्तीय सहायता प्रदान करवाई जाएगी|

निर्धारित सहायता राशि सीधा लड़कियों के बैंक खाते में जमा की जाएगी|
यह राशि किस्तों में प्रदान करवाई जाएगी|
पहली किस्त 2000/- रूपये कन्या के जन्म के समय प्रदान करवाई जाएगी|
दूसरी किस्त 1000/-रूपये टीकाकरण के समय प्रदान कराई जाएगी|
तीसरी किस्त 2000/- रूपये बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश के समय प्रदान कररा जाएगी|
चौथी किस्त 2000/- रूपये बालिका के छठी कक्षा में होने पर प्रदान कराई जाएगी|
पांचवी किस्त 3000/- रूपये बालिका के 9वीं कक्षा में प्रवेश होने पर प्रदान कराई जाएगी|
छठी किस्त 5000/- रूपये बालिका के कॉलेज प्रवेश पर प्रदान कराई जाएगी|
योजना से संबन्धित समस्त जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न फाइल में देखा जा सकता है |
कन्या सुमंगला योजना -कृपया वीडियो देखें

लाभार्थी:

लड़कियां

लाभ:

लड़कियों के जन्म एवं उनकी शिक्षा हेतु निम्न आय वर्ग के परिवारों को सहायता राशि

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

देखें (1 MB)