संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गोरखपुर की स्थापना से पूर्व जिला प्रशासन, गोरखपुर ने 2004 तक 2009 तक संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के सहयोग से निम्न कार्यक्रमों को संचालित किया है।
– वर्ष 2005 से 2009 तक यूएनडीपी के सहयोग से राहत आयुक्त संगठन- यूएनडीपी आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम का संचालन किया गया है, जिसके अंतर्गत जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों में आपदा जोखिम के प्रति संवेदीकरण हेतु विभिन्न स्तरों-तहसील/विकास खंड/ग्राम पंचायत/स्कूलों में क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यकर्मों का आयोज़न, जिला आपदा प्रबंधन योज़ना का निर्माण, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र की स्थापना जैसे अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन कर जनपद में आपदा प्रबंधन के ढांचे को सशक्त किया गया।
– वर्ष 2010-2012 तक यूएनडीपी के सहयोग से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा शहरी जोखिम न्यूनीकरण (URR) परियोजना का संचालन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में आपदा जोखिम न्यूनीकरण सम्बन्धी गतिविधियों का संचालन किया गया।
– वर्ष 2011-2012 तक यूएनडीपी के सहयोग से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा डिजास्टर रिस्क रिडक्शन (DRR) परियोजना का संचालन किया गया।
- आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रगति रिपोर्ट, गोरखपुर 459kb
- ई0ओ0सी0 जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, गोरखपुर 257kb
- एनडीएमए, एनडीआरएफ, डीडीएमए और यूएनडीपी द्वारा नागरिक सुरक्षा इकाई, गोरखपुर की पुनर्स्थापना सम्बन्धी रिपोर्ट 702kb
- गोरखपुर में वार्ड आपदा जोखिम न्यूनीकरण योजना निर्माण रिपोर्ट 387kb
- जल जमाव-जोखिम न्यूनीकरण प्रस्ताव रिपोर्ट, गोरखपुर 216kb
- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गोरखपुर के गठन सम्बन्धी रिपोर्ट <972kb/li>
- नगरीय जोखिम न्यूनीकरण त्रैमासिक रिपोर्ट 1.7mb
- समुदाय (राजमिस्त्री एवं श्रमिको) का भूकंपरोधी भवन निर्माण आधारित प्रशिक्षण 287kb
- सामुदायिक जागरूकता सह फेमेक्स कार्यक्रम 138kb