गोरखपुर के दर्शनीय स्थल
दिशागोरखपुर की भूमि अनेक ऐतिहासिक एवं मध्यकालीन धरोहरों, स्मारकों / मंदिरों के साथ संपन्न आज भी आकर्षण का केंद्र है।
यहां के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर , विष्णु मंदिर, गीता वटिका, गीता प्रेस, चौरीचौरा शहीद स्मारक आगंतुकों को आकर्षित करते हैं । अन्य देखने योग्य स्थान जैसे यहां का आरोग्य मंदिर, इमामबाड़ा, रामगढ़ ताल, पुरातात्विक बौद्ध संग्रहालय, नक्षत्रशाला आदि पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।
पार्क :- गोरखपुर में अनेक सुंदर और मनोहारी पार्क हैं जहां पर पर्यटक खासकर बच्चे जाना पसंद करते हैं जैसे वाटर पार्क – नीर निकुंज, इंदिरा बाल विहार , कुसुम्ही विनोद वन, प्रेमचंद पार्क, सरकारी वी -पार्क, नेहरू मनोरंजन पार्क, रेल संग्रहालय, पं. दीन दयाल उपाध्याय पार्क अादि ।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
हवाईजहाज द्वारा
हवाई यात्रा करने वाले आगंतुक गोरखपर हवाई अड्डे की सेवा ले सकते है। अन्य नज़दीक हवाई अड्डा लखनऊ और वाराणसी हैं।
ट्रेन द्वारा
रेलगाड़ी से यात्रा करने वाले आगंतुको को गोरखपुर तक रेल से सफ़र करना होगा, गोरखपुर रेलवे स्टेशन अधिकतर सभी बड़े शहरों से जुड़ा है।
सड़क मार्ग द्वारा
गोरखपुर रेलवे स्टेशन से कहीं भीजाने के लिये बस, टैक्सी आदि की सुविधा उपलब्ध है |